हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- लालगंज, संवाद सूत्र। लालगंज घाघरा चौक के पास बुधवार की देर रात एक अज्ञात वाहन द्वारा कुचलने से हॉर्लिक्स फैक्ट्री में काम करने जा रहे अरुण सूर्या की मौत के बाद इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे के लिए शव को सड़क किनारे रख कर लालगंज वैशाली मुख्य मार्ग पर अगजनी कर कई घंटों तक सड़क जाम कर दिया। देर रात लालगंज थाना अध्यक्ष के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया और सड़क जाम हटाया गया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हादसे में शामिल वाहन की पहचान की जा सके। फैक्ट्री के गेट पर शव को रख मुआवजे की मांग की। पोस्ट...