हाजीपुर, नवम्बर 15 -- हाजीपुर । हिंदुस्तान प्रतिनिधि निर्वाचन आयोग के द्वारा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर वैशाली जिले में निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह के जोर-शोर से अभियान चलाया। इसका परिणाम भी बेहतर आया और पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई। बावजूद इसके नोटा दबाने वालों ने जमकर नोटा का इस्तेमाल किया। जिले में कुल 21 हजार 923 लोगों ने नोटा का उपयोग किया। सर्वाधिक नोटा वैशाली विधानसभा क्षेत्र में 4,562 दबाया गया। वैशाली जिले में कुल मिलाकर 21,923 नोटा वोट पड़ा। ऐसा लगा जैसे राजनीतिक पार्टियों से लोग नाराज हैं। आंकड़ों की बात करें तो हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में 2,381 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। महुआ में 2,717, पातेपुर में 2,598, राघोपुर में 4,033, वैशाली में 4,562, राजापाकर में 2,137 और लालगंज में 2,174 नोटा वोट ...