मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- साहेबगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की विशुनपुर पट्टी और पहाड़पुर मनोरथ पंचायत के 48 आरडी के समीप बुधवार की सुबह टूटे वैशाली कैनाल बांध की गुरुवार को मरम्मत शुरू हो गई। तिरहुत नहर प्रमंडल सरैया से संबद्ध एसडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को कनीय अभियंताओं की टीम ने टूटे तटबंध का जायजा लिया। जेसीबी की मदद से मिट्टी डाली जा रही है। इधर, विशुनपुर पट्टी पंचायत के वार्ड 12 में घरों से पानी निकल गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया कि जहां तटबंध टूटा है, वहां एकाध साल छोड़कर थोड़ा आगे पीछे हमेशा बांध टूट जाता है। कैनाल के पानी रिसाव से किनारे बना तालाब पानी से भर जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार कैनाल में कुछ अधिक पानी छोड़ा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...