कानपुर, अप्रैल 13 -- चकेरी। सुभाष रोड स्थित गुरुद्वारा रामगढ़िया प्रबंधक कमेटी की ओर से वैशाखी पर्व को लेकर लंगर का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने लंगर छका। भक्तों ने श्री गुरुग्रंथ साहिब जी को माथा टेका व गुरुद्वारा साहिब में गुरु का लंगर छका। इस मौके पर रागी भाई खरड़ चंडीगढ़ वाले कुलविन्दर सिंह, मूदल वाले ज्ञानी जतिन्दर सिंह एवं भाई अमरीक सिंह कनपुरिया ने संगत को कथा व कीर्तन द्वारा निहाल किया। संस्था के महासचिव लखविन्दर सिंह ने मंच व कार्यक्रमों का संचालन किया। श्रद्धालुओं को बताया कि वैशाखी का महत्व बताया गया। साथ ही गुरु तेगबहादुर और गुरु गोविन्द सिंह जी के बलिदान के बारे में बताया गया। वहीं, लोगों ने गुरुग्रंथ साहिब में मत्था टेककर लंगर छका। इस मौके पर सरबजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह धांजल, अशवंत सिंह, अमरजीत सिंह गु...