दुमका, जून 27 -- दलाही। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुमरो के टोला पारबाद में शुक्रवार को कीर्तन का विधिवत ग्राम भ्रमण और पूजा अर्चना कर समापन किया गया। श्रद्धालु लखन रजक, जयदेब महतो, संतोष रजक, राजू सिंह, कांग्रेस सिंह, बनवारी सिंह आदि ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामवासियों की ओर से प्रत्येक साल बंगला बैशाख माह में संध्या काल में ग्रामीणों का एक दल ढोल, करतल आदि वाद्य यंत्रों के साथ भगवान का भजन गाते हुए ग्राम भ्रमण करते हैं। माह समापन होने के पश्चात एक दिन निर्धारित कर गांव के बीचोबीच अवस्थित मां काली मंदिर से भजन कीर्तन करते हुए ग्राम भ्रमण कर पुनः काली मंदिर में पंडित के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन, यज्ञ, पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण के साथ वैशाखी कीर्तन का समापन किया जाता है। करण बस इस साल नहीं कर पाए थे जिसका आयोजन व समापन ...