हाजीपुर, अगस्त 4 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने कंट्रोल रूम, मुख्यालय डीएसपी, डीएसपी सदर 1, डीएसपी सदर 2, डीएसपी महनार, डीएसपी महुआ, डीसीपी ट्रैफिक, डीएसपी साइबर,सर्किल इंस्पेक्टर एवं जिले के सभी थानों के नए मोबाइल नंबर रविवार को जारी किया गया है। यह जानकारी एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम 9031826900, एसपी 9031826899, मुख्यालय डीएसपी 9031826901, एसडीपीओ सदर (1) 9031826902, एसडीपीओ सदर (2) 9031826903, एसडीपीओ महुआ 9031826905, एसडीपीओ महनार 9031826906, डिप्टी एसपी साइबर पीएस 9031826907, डिप्टी एसपी पुलिस लाइन हाजीपुर 9031826908, डिप्टी एसपी ट्रैफिक हाजीपुर 9031826910, सीआई सदर 9031826913, सीआई लालगंज 9031826914, सीआई महुआ 9031826915, सीआई देसरी 9031826917, सीआई जंदाहा 9031826918,...