मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- कायस्थ सामाजिक चेतना एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलन समिति का 18 वां कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन 14 दिसंबर को चित्रगुप्त इंटर कालेज में होगा। यह जानकारी देते हुए संयोजक श्याम कुमार सक्सेना ने बताया सम्मेलन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसकी सूचना एवं फार्म वेव साइट उपलब्ध हैं। पंजीकरण जारी हैं और यह एक दिसंबर तक चलेंगे। इसमें आवेदक रिश्ता तय कर घर जाकर भी विवाह कर सकते हैं। जो लोग यहीं विवाह कराने को इच्छुक होंगे उनकी भी पूरी व्यवस्था यहां रहेगी। इस बाबत हुई बैठक में संयोजक ने यह जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...