रुडकी, अप्रैल 8 -- कस्बे में सोमवार को आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में बारातियों और घरातियों के बीच जमकर लात घूसे चले। मारपीट में कई लोग घायल हुए। बाद में जिम्मेदार लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। सोमवार को कस्बे में एक बारात आई थी। घरातियों ने सभी धार्मिक रीति रिवाज का पालन करते हुए धूमधाम से बारात का स्वागत किया। लेकिन विदाई के समय दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला मारपीट तक पहुंच गया और दोनों ओर से जमकर लात घूसे चले इसमें कई लोग घायल हो गए। बाद में वहां मौजूद जिम्मेदार लोगों ने किसी तरह मारपीट कर रहे युवकों को समझाया और मामला शांत कराया। थाना प्रभारी अजय सिंह का कहना है की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...