गंगापार, नवम्बर 23 -- वैवाहिक कार्यक्रम में बेटे संग बाइक से आये युवक की बाइक चोरों ने गायब कर दी। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेजा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गाँव निवासी सुभाष चंद्र विश्वकर्मा अपने बेटे के साथ मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत टिकरी गाँव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में आये थे। बाइक खड़ी करके जब वे कार्यक्रम से वापस लौटे, तो उनकी बाइक गायब थी। पीड़ित ने घटना की जानकारी दिघिया चौकी पुलिस को लिखित रुप में दी। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...