नई दिल्ली, मई 3 -- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में डेब्यू करने के बाद से लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में आतिशी शतक जड़ा। राजस्तान रॉयलस के ओपनर सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्कों के दम पर 101 रनों की पारी खेली और गुजरात टाइटंस के परखच्चे उड़ा दिए। उन्होंने 35 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी। वह आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन चुके हैं। हालांकि, सूर्यवंशी ऐतिहासिक शतक के तीन बाद खेले गए मैच में फ्लॉप रहे। उनका मुंबई इंडियंस के खिलाफ खाता तक नहीं खुला था। सूर्यवंशी के साथ ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने उन्हें एक कड़वी मगर अहम सलाह दी। उन्होंने शनिवार को कहा कि यह बहुत कठिन खेल है और सूर्यवंशी को सुधार करने के तरीके खोजते रहने होंगे। राजस्...