समस्तीपुर, मई 23 -- समस्तीपुर। अंडर-19 किक्रेट टीम में चयन होने पर किक्रेटर वैभव सूर्यवंशी के गांव में जश्न का महौल है। उल्लेखनीय है कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने के बाद क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी गुरुवार को अपने पैतृक घर ताजपुर के मोतीपुर पहुंचे। इस दौरान वह करीब दो घंटे तक घर पर रूके, इसके बाद वह दिल्ली जाने के लिये निकल गये। इस दौरान उन्होंने सिर्फ परिजनों से ही वे मुलाकात की। गांव में भी ज्यादा लोगों को नहीं इसकी भनक तक नहीं थी। बावजूद वैभव के घर पहुंचने पर शुभचिंतकों ने केक काटकर जश्न मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...