सीतापुर, जुलाई 31 -- खैराबाद। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय खैराबाद आयोजित प्रदर्शनी के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान एवं मानविकी विषयों के मॉडल एवं प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया। विज्ञान वर्ग में कक्षा 11 बी के छात्र वैभव एवं मानविकी वर्ग में अमन राज को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह, सहित डॉ. अशोक कुमार मिश्रा, डॉ. लवकेश कुमार तिवारी, रीना सिंह एवं गरिमा सिंह आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...