लखीसराय, अप्रैल 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी वैभव आनंद ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। पटना यूथ हॉस्टल में आयोजित बिहार अंडर-7 शतरंज चैंपियनशिप में वैभव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता। अपने बेहतरीन चाल और रणनीति से उन्होंने प्रदेश भर से आए प्रतिभागी को टक्कर देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। कुल छह चक्र के प्रतियोगिता में वैभव आनंद ने पांच जिलों के बेहतरीन खिलाड़ी को पराजित कर पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहे। पहले चक्र में पटना के इदंत कश्यप, दूसरे चक्र में अपने ही जिले लखीसराय के कृष्ण, तीसरे चक्र में मुजफ्फरपुर के नमन चौधरी, चौथे चक्र में पूर्णिया के अक्षित आनंद, पांचवें चक्र में पटना के रेयांश पुंज को पराजित करते हुए पांच अंक अर्जित किया। अंतिम चक्र में बेगूसराय के विष्णु वैभव क...