बोकारो, दिसम्बर 6 -- वैन से टकरा कर बाइक चालक घायल बेरमो, प्रतिनिधि। पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको-जारंगडीह पुल पर शुक्रवार शाम में जारंगडीह की ओर से आ रही मोटर साइकिल खड़ी पिकअप वैन से टकरा गई। इसमें मोटर साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों ने देखा और इसकी जानकारी उसके घर वालों को दी। जिसके बाद बोकारो थर्मल थाना की गश्ती दल ने सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार घायल घरवाटांड़ पंचायत के छपरगड्ढा निवासी महावीर साव बताया जा रहा है, जो सीसीएल खासमहल-कोनार परियोजना से काम कर लौट रहा था। इसी क्रम में पुल पर अंधेरा रहने के कारण उसे दिखाई नहीं दिया। वहीं पिकअफ वैन खराब होकर खड़ी थी जिसका नंबर जेएच09एपी 8236 बताया जा रहा है। 11. घायल बाइक चालक।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...