फरीदाबाद, जुलाई 3 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। तिगांव थाना क्षेत्र के गांव चिरसी फ्लाईओवर पर दो नकाबपोश बदमाशों ने वैन सवार महिलाओं से बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े लूटपाट की। आरोपी चेन, कुंडल और नकदी लूटकर फरार हो गए। इस दौरान आरोपियों ने वैन चालक के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नोएडा की रहने वाली कौशल्या शाही और शोभा गिनी फरीदाबाद में प्लॉट देखने आई थीं। उन्होंने सेक्टर-10 नोएडा निवासी हेमंत मंडल की वैन किराए पर ली थी। 29 जून को जब वे प्लॉट देखकर वैन से जेएमबी फरीदाबाद के कार्यालय की ओर लौट रहे थे, तभी गांव चिरसी फ्लाईओवर पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने वैन के आगे बाइक लगाकर उसे रुकवा लिया। बदमाशों ने देसी कट्टा दिखाकर वैन चालक हेमंत के साथ मारपीट की और फिर महिलाओं से लूटपाट की। उन्होंने कौशल्या शाही की सोने की चेन, कानों...