प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 1 -- प्रतापगढ़। गुजरात के गांधीनगर से एक डिलेवरी वैन दूध पाउडर लादकर प्रतापगढ़ की ओर आ रही थी। 28 अगस्त की रात करीब ढाई बजे अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर देल्हूपुर के गजेहड़ा जंगल के पास एक वाहन ने ओवरटेक करते समय टक्कर मार दिया। इससे वैन खड्ड में चली गई और चालक बेहोश हो गया। सुबह होश में आने पर उसने वैन मालिक को फोन किया तो घटना की जानकारी हुई। मामले में गुजराज गांधीनगर के जय जनजारिका चिलोड़ा ने देल्हूपुर थाने में केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...