पौड़ी, अप्रैल 26 -- बीते शुक्रवार को बीआर मॉर्डन स्कूल के बच्चों को छुटटी के बाद घर ले जा रही निजी वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना में घायल एक ग्रामीण की बीते शुक्रवार की देर रात को एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई थी। वहीं, शनिवार को जिला अस्तपाल में भर्ती चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है। शनिवार को देहरादून से पौड़ी पहुंचे विधायक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जानते हुए चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। बीते शुक्रवार को बीआर मॉर्डन स्कूल के बच्चों को छुटटी के बाद घर ले जा रही निजी वैन मासौ दाणाधार भिताई खंडाह मोटरमार्ग पर भिताई व मासौ के बीच दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब डेढ़ सौ गहरी खाई में गिर गई थी। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो...