उन्नाव, नवम्बर 11 -- उन्नाव। तेज रफ्तार वैन ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। घायल को आसपास के लोग आननफानन जिला अस्पताल ले गए। पर इससे पहले उसने दमतोड़ दिया था। वहीं, ड्राइवर मौके पर वैन छोड़कर भाग निकला था। पुलिस ने वैन को कब्जे लेकर मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा। अचलगंज थानाक्षेत्र के ग्राम सिंघाखेड़ा निवासी 32 वर्षीय राम कुमार पुत्र स्वर्गीय लुकई अपने गांव से किसी कार्य के लिए साइकिल से जा रहे थे। दही थानाक्षेत्र मुख्य मार्ग पर वैन ने टक्कर मार दी। इससे राम कुमार सड़क पर गिर पड़े। हादसा देख जुटे आसपस के लोगों ने आननफानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वैन चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। अचानक सामने आए साइकिल सवार को देखकर वाहन नहीं रोक सका। हादसे के बाद चालक वाहन ...