फिरोजाबाद, अप्रैल 15 -- थाना उत्तर क्षेत्र में सोमवार अपराह्न ओमनी की टक्कर से बस चालक की मौत हो गई। हादसे के वक्त चालक बस सही करा रहा था। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव नगला शीश निवासी 45 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र भीकम सिंह बस चालक था। वह सोमवार की अपराह्न थाना उत्तर के बंबा की पुलिया के समीप अपनी बस ठीक करा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही ओमनी वैन अनियंत्रित हो गई। वैन ने पहले एक ई रिक्शा में टक्कर मारी, हादसे में ई रिक्शा पलट गया। इसके बाद में वैन ने सर्वेश में टक्कर मार दी। हादसे में सर्वेश के गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...