कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर, संवाददाता। नवाबगंज में तेज रफ्तार वैन चालक ने दो छात्रों को टक्कर मार दी। आरोपित चालक मौके से भाग निकला। विद्यालय प्रबंधक ने छात्रों को भर्ती कराने के बाद आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आजाद नगर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के बाहर मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे तेज रफ्तार वैन ने दो छात्रों को टक्कर मारते हुए भाग निकली। हादसे में छात्र सूर्यांश और प्रिंस घायल हो गए। तत्काल विद्यालय के गार्ड ने प्रबंधक को जानकारी दी। घायल छात्रों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। हादसे के बाद विद्यालय के गार्ड रजनीश कुमार ने मामले की शिकायत नवाबगंज पुलिस से की। नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...