हाजीपुर, अप्रैल 28 -- हाजीपुर। निज संवाददाता स्व.वैद्य दीप नारायण चौधरी साहब हमारे बीच नहीं हैं ,लेकिन उनकी कृति हमेशा याद रहेगी। ये बातें रविवार को नगर के सीता चौक बागमाली हाजीपुर स्थित उनके आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहीं। कई राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित स्व. वैद्य दीप नारायण चौधरी की कमी काफी खलेगी। वैशाली वासियों के लिए उनका नहीं रहना अपूरणीय क्षति है। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि आयुष सेवा पद्धति पुरस्कार(भारत सरकार), रत्न ज्योति अवार्ड, नई दिल्ली (भारत सरकार), आचार्य रामचंद्र शुक्ल सम्मान (वाराणसी), डॉ.राजेंद्र प्रसाद आयुर्वेद चिकित्सा मार्तण्ड सम्मान, वैशाली श्री एवं कर्मयोगी सम्मान से अलंकृत किये गये थे। वैद्य दीप नारायण चौधरी साहब ने अपने समय में आयुर्वेदिक के क्षेत्र में आयुष विधि से ब...