चम्पावत, अगस्त 16 -- लोहाघाट। लोहाघाट के हथरंगिया स्थित टी कॉटेज में 11 दिनी शिव महापुराण कथा जारी है। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। दूर-दूर से लोग दूर से पहुंच रहे हैं। व्यास शिव कमल योगी ने भगवान शिव और रावण से जुड़ी वैद्यनाथ धाम की कथा सुनाई। उन्होंने ज्योर्तिलिंग के स्थापना का सार सुनाया। मुख्य आयोजक आरडी जुकरिया एंड संस के देवी दत्त जुकरिया और खिलानंद जुकरिया ने बताया कि कथा का पारायण 22 अगस्त को भंडारे के साथ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...