सहारनपुर, नवम्बर 14 -- दिवालहेड़ी गांव में आर्य समाज के तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ वैदिक यज्ञ से हुआ। पानीपत के भजनोपदेशक रामनिवास आर्य ने यज्ञ एवं ईश्वर भक्ति तथा महर्षि दयानंद सरस्वती से संबंधित भजन सुनाकर सबकों भाव विभोर कर दिया। आयोजक शिवराज सिंह रोड ने दिल्ली वरुण सिंह, अमित सिंह. जिला प्रधान महिपाल आर्य, तहसील प्रधान मुकेश आर्य और डॉ. सुरेंद्र आर्य आदि को सम्मानित किया। अध्यक्षता महिपाल आर्य और संचालन अजीत एड. ने किया। इस दौरान राजवीर प्रधान, विजयपाल आर्य, जगवीर आर्य, यशपाल आर्य, अमरीश आर्य, ईश्वरचंद आर्य सहति आर्य समाज के सभी पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...