बलिया, दिसम्बर 25 -- सहतवार। वेद प्रचार की स्थानीय इकाई की ओर से चार दिवसीय आध्यात्मिक उन्नति एवं विश्व कल्याणार्थ वैदिक महायज्ञ व वेदोपदेश का आयोजन वेद मन्दिर (सहतवार) में किया गया है। इसका समापन 28 दिसम्बर को होगा। इसमें आचार्य जसकरन आर्य, राम सेवक आर्य, विश्वास शास्त्री, विवेक कुमार सागर आदि प्रवचन करेंगे। यह जानकारी आचार्य अरुण व रामबहादुर ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...