सहरसा, सितम्बर 23 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सोमवार को कलश स्थापन के साथ नवरात्र प्रारंभ हो गया। अयोध्या से सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे आचार्य मिथलेश पाण्डे, उपेंद्र तिवारी, कमलेश पांडेय ने बताया कि इस बार नवरात्र में बहुत ही सुंदर योग है। 24 एवं 25 सितंबर को देवी के तीसरे रूप मां चंद्रघंटा देवी की पूजा होगी। वहीं 1 अक्टूबर को महानवमी है। इस मौके पर लोगो को द्वारा घरों एवं मंदिर में कलश स्थापना कर मां दुर्गा का आराधना किया। पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा किया गया। प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र के स्थित दुर्गा मंदिर में पंडितो के द्वारा पूजा कराया गया। रेलवे दुर्गा स्थान एवं मुख्य बाजार बड़ी दुर्गा स्थान में संध्या आरती के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है। नवरात्र को लेकर मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। नगर परिषद के रेल...