बदायूं, जनवरी 28 -- बदायूं। जिला विज्ञान क्लब द्वारा श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ. संदीप भारती ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, मदर पब्लिक स्कूल, मदर एथीना स्कूल, जीलॉट पब्लिक स्कूल, सिगलर मिशन गर्ल्स इंटर कॉलेज, पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इंटर कॉलेज, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित नगर के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान मॉडल, पोस्टर, एवं व्याख्यान प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया गया। समन्वयक विवेक जौहरी जिला विज्ञान क्लब द्वारा विज्ञान शपथ सामूहिक रूप से दिलवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने भारतीय संविधान का सम्मान करने,...