बरेली, मई 20 -- बरेली। 2016-17 व 2017-18 में वैट बकायेदार शहबाज खान पुत्र शरीफ खान निवासी आजाद नगर को बकाया धनराशि जमा न करने पर न्यायालय ने वारंट जारी किया था। 1,68,094 रुपये वैट बकाये की धनराशि जमा न करने पर जारी वारंट के अनुपालन में बारादरी थाने की पुलिस ने शहबाज खान को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। न्यायालय में उसने 1,15,750 रुपये मूलधन चेक के माध्यम से जमा करते हुए जेल ने भेजने का अनुरोध किया। शेष ब्याज की धनराशि 52,344 रुपये चार जून तक जमा करने को लिखित रूप से अनुरोध किया। विचार करने के बाद न्यायालय द्वारा बकायेदार को न्यायालय से अवमुक्त करते हुए शेष ब्याज की धनराशि समय से जमा करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...