अयोध्या, दिसम्बर 12 -- कुमारगंज,संवाददाता। वैज्ञानिक सोच से ही विकास के नए रास्ते खुलते हैं बचपन से ही बच्चों को वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना चाहिए जिससे उन्हें नए शोध के प्रति उत्सुकता उत्पन्न हो। यह विचार राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला कुमारगंज में आयोजित विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या डॉ पवन कुमार तिवारी ने व्यक्त किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी प्रोजेक्ट का बारीकी से निरीक्षण करते हुए बच्चों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में लगाई गई प्रदर्शनी पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रमेश मिश्रा की प्रशंसा भी की। प्रदर्शनी में 50 स्टॉल विज्ञान से संबंधित और 60 स्टॉल गणित प्रदर्शनी के लगा...