रांची, सितम्बर 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नों का मॉडल आंसर जारी कर दिया है। यह परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की गई थी। मॉडल आंसर और उसपर आपत्ति दर्ज करने के लिए लिंक भी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी पांच अक्तूबर तक ईमेल आईडी और जन्म तिथि प्रविष्ट कर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस तिथि के बाद कोई दावा मान्य नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...