बेगुसराय, जून 24 -- खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। वैज्ञानिक तकनीक से हल्दी की खेती किसानों के लिए लाभप्रद है। यह बात कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर के वैज्ञानिक व विषय विशेषज्ञ डॉक्टर नागनगौड़ा पाटिल ने कही। उन्होंने हल्दी के गुणों व महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को देते हुए बताया कि हल्दी की वैज्ञानिक खेती, लगाने के तरीके, अच्छी किस्म और हल्दी के रोग एवं कीट प्रबंधन से उपज में कई गुणा अधिक बढोत्तरी हो सकता है। डॉक्टर पाटिल ने हल्दी की प्रजाति राजेंद्र सोनिया के बारे में बताया कि इसका उपज 400 से 450 तक क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। इस प्रजाति का अधिक पैदावार होने के कारण इसे लगाकर किसान अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...