रुद्रपुर, नवम्बर 29 -- पंतनगर। पंतनगर विश्वविद्यालय में आईसीएआर-केन्द्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ द्वारा वित्तपोषित फ्रिजवाल परियोजना के तहत ग्राम रामनगर, केलाखेड़ा में पशुपालकों और वैज्ञानिकों के बीच समूह चर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रविन्द्र कुमार ने किया। उन्होंने पशु प्रबंधन, पोषण, नस्ल सुधार और वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया। पशुपालकों की समस्याओं का समाधान भी मौके पर ही वैज्ञानिकों ने किया। चर्चा में परियोजना अधिकारी डॉ. सीबी सिंह, डॉ. रिपुसुदन कुमार, डॉ. स्नेहा पोंडा, डॉ. सोनम द्विवेदी और डॉ. रूपाली रौतेला शामिल हुए। पंजीकरण एवं सामग्री वितरण आराधना फुलार ने किया और धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. सिंह ने रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...