नई दिल्ली, मार्च 6 -- न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने हाल ही में दावा किया कि तेज गेंदबाज नील वैगनर को जबरन रिटायरमेंट दिलाया गया था। टेलर के दावे पर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले कहा कि मुझे नहीं लगता वैगनर ने जबर्दस्ती संन्यास लिया है। बता दें कि वैगनर ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले रिटायरमेंट की घोषणा की थी। 37 वर्षीय वैगनर सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने 64 टेस्ट में 260 विकेट चटकाए। विलियमसन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मुझे नहीं लगता कि किसी को रिटायर होने के लिए मजबूर किया जाता है। मुझे लगता है कि पिछले हफ्ता उनका शानदार रहा था। यह इस बात को जाहिर करता है कि उनका करियर कितना बेहतरीन रहा।" पूर्व...