मथुरा, फरवरी 24 -- थाना क्षेत्र के राया-बल्देव मार्ग पर वैगन आर कार की टक्कर से शनिवार रात एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। गांव लोहरा, लोधा, अलीगढ़ निवासी युवक नितिश चौधरी (25) आगरा स्थित केमिकल की फैक्ट्री में काम करता था। बताते हैं कि शनिवार को वह किसी काम से बाइक से कस्बा बल्देव गया था। रात को वह बाइक से बल्देव से राया रोड होकर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में गांव हवेली के समीप वैगन आर कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी कर घायल युवक नितिश को उपचार को भिजवाया। बताते हैं कि गंभीर रूप से घायल नितिश की र...