जमशेदपुर, जून 25 -- राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यक्रम का मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल की अध्यक्षता में बैठक कर समीक्षा की गई। इसमें निर्देश दिया गया कि सभी एएनएम की प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं की जांच करते हुए उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाए। नियमित टीकाकरण के समीक्षा के दौरान जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. रंजीत पांडा ने सभी एएनएम को निर्देश दिया कि 2 जुलाई तक मिजल्स रूबेला वैक्सीन और पेंटावेलेंट वैक्सीन से वंचित बच्चों का डाटा तैयार कर प्रतिवेदन समर्पित करें। बैठक में सभी एएनएम को ट्रेनिंग भी दी गई। वर्तमान में चल रहे एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के दौरान पाया गया कि आंगनबाड़ी क्षेत्र में अपेक्षित जांच नहीं हो पा रही है। सभी सहिया को आयरन की गोली एवं आईएफए सिरप सभी बच्चों को उपलब्ध कराने को कहा गय...