साहिबगंज, अगस्त 30 -- बोरियो, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग मिजिल्स, रोबेला डिपथेरिया, एएफपी (पोलियो सर्विलांस)आदि अब डब्ल्यूएचओ की जगह आईडीएसपी के देखरेख में चलेगा। इसी मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय राज्यस्तरीय टीम ने शुक्रवार को बोरियो सीएचसी पहुंच कर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की। टीम में डॉ. संदीप कुमार(महाराष्ट्र) व डॉ.अशद (जमशेदपुर) शामिल थे। दोनों ही चिकित्सक एनसीडीसी न्यू दिल्ली के सदस्य हैं। डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि मिजिल्स, रोबेला, डिप्टथेरिया, काली खांसी, एएफपी आदि बीमारी अब डब्ब्ल्यूएचओ की जगह आईडीएसपी देखेगा। डॉ. संदीप ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर क्या चुनौतियां हैं व चुनौतियों को दूर करने के उपायों पर राय ली गयी। परेशानियों की समीक्षा की गयी। परेशानियों को कैसे दूर किया जाए आदि की...