फरीदाबाद, जनवरी 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ में मोहना रोड पर बनने वाले एलिवेटेड पुल के निर्माण को लेकर बनाया गया वैकल्पिक मार्ग पर काफी समय से हुए गड्ढे को लोक निर्माण विभाग ने हिन्दुस्तान की खबर के बाद भर दिया गया है। इसके अलावा इस वैकल्पिक मार्ग से फालतू में पडी मिटटी को भी हटा दिया गया है। अब लोगों को इस रोड से आवाजाही में कोई खतरा नहीं रहा है। 'हिन्दुस्तान' के रविवार के अंक में एलिवेटेड पुल के वैकल्पिक मार्ग पर गड्ढों से खतरा हेडिंग से खबर छापा गया था। लोेक निर्माण की गड्ढे भरने की इस कार्रवाई से जहां लोगों ने राहत की सांस ली हैं, वहीं दूसरी ओर व्यापारी प्रदीप गुप्ता,रवि मंगला, कमल गुप्ता सहित अन्य लोगों ने हिन्दुस्तान का धन्यवाद किया है। लोगों का कहना है कि यह गड्ढा काफी से खुदा पड़ा था और महावीर कॉलोनी से लेकर पंजाबी धर्मशाला त...