मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ। पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ और मैदानों में चक्रवाती हवाओं के कारण आज मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कुछ हिस्सों पर 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा और ओलावृष्टि की भी आशंका है। बारिश का यह दौर केवल आज तक सीमित रहने के आसार हैं। दिन में बादल और धूप का दौर जारी रह सकता है। देर रात तक मौसम साफ हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 27.5 एवं 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से क्रमश: 4.7 एवं 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मंगलवार के सापेक्ष बुधवार को दिन में 0.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई जबकि रात में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट। आज बारिश और कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की आशंका के बीच कल से न्यूनतम तापमान में गिरावट क...