मेरठ, जून 7 -- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज माधवपुरम में आयोजित समर कैंप में कार्यक्रम की शुरुआत योग व व्यायाम से हुई। दैनिक जीवन में योग के महत्व को समझाते हुए छात्राओं द्वारा विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया गया। इसके बाद छात्राओं द्वारा गीला कूड़ा , सूखा कूड़ा , ई कचरा वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी प्राप्त की। दीपा शर्मा के मार्गदर्शन में पर्यावरण जागरूकता व पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता अभिव्यक्त करते हुए छात्राओं द्वारा पेपर बैग्स, लिफ़ाफे ,वेस्ट मटेरियल से सुंदर बोतलें ,मटकी,गुड़िया ,फूलदान आदि तैयार कर परस्पर सहयोगात्मक व्यवहार व सृजनात्मकता का परिचय दिया। इस अवसर पर समर कैंप प्रभारी विनीता सिंघल व दीपा शर्मा उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...