सासाराम, सितम्बर 23 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत मंगलवार को मंडल के अंतर्गत सासाराम व डेहरी रेलवे स्टेशन पर वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी व विक्रय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रेल कर्मचारियों द्वारा अपशिष्ट सामग्री से निर्मित कलाकृतियां बिक्री के लिए भी उपलब्ध कराई गईं। यात्रियों व कर्मचारियों ने अपनी पसंद की वस्तुएं खरीदीं। जिससे पुनः उपयोग की भावना को व्यवहारिक रूप मिला। वहीं रेलवे स्टेशन की सफाई भी की गई। साथ ही कार्यालयों व कॉलोनियों में भी व्यापक स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...