नई दिल्ली, जून 11 -- इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला साउथेम्पटन में खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 248 रन बनाए और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इंग्लैंड की टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम 249 रनों के जवाब में 211 रनों तक ही पहुंच पाई और मुकाबला 37 रनों के अंतर से हार गई। इसी के साथ इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। इस मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज टीम के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन कप्तान का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि पहले विकेट के लिए कैरेबियाई टीम को...