नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- भारतीय टीम ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट खोकर 448 रन बना लिए हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत की ओर से दूसरे दिन तीन खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (125), हरफनमौला रविंद्र जडेजा (नाबाद 104) और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (100) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने पहली पारी में 286 रन की बढ़त हासिल कर ली है। 2025 में ऐसा तीसरा बार हुआ है, जब एक पारी में भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया हो। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन केएल राहुल ने 100 रन बनाए। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने 210 गेंद में 125 रन बनाए। रविंद्र जडेजा 176 गेंद में 104 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने अपनी पारी में 6 चौके और पांच छक्के लगाए। इस साल ती...