सीवान, अगस्त 30 -- बड़हरिया। थाना क्षेत्र के शिवधारीहाता गांव में साधु के वेष में भीख मांग रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने शक के आधार पर पकड़ लिया। ग्रामीणों द्वारा जब पूछताछ की गयी तो भगवा वस्त्र पहने दोनों साधु दूसरे समुदाय के निकले। उनका आधार कार्ड दिखाने पर पता चला कि दोनों उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले हैं। विहिप नेता परमेश्वर कुशवाहा ने बताया कि ग्रामीण काफी सतर्क और सावधान हैं। इधर ग्रामीणों ने वेष बदलकर भीख मांग रहे दोनों साधुओं को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...