जौनपुर, जुलाई 29 -- शाहगंज। सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर नसदपुर उनुरखा गांव निवासी 25 वर्षीय दिनेश पुत्र संतराम मंगलवार को घर के समीप अपने वेल्डिंग की दुकान पर काम कर रहा था। काम करते समय अचानक विद्युत करेंट की चपेट में आने से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बिजली की सप्लाई बंद कराकर उसे राजकीय चिकित्सालय शाहगंज ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बगैर पुलिस को सूचना दिए शव को अपने साथ लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...