गुड़गांव, अगस्त 9 -- गुरुग्राम। दुकान में वेल्डिंग करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के संगम विहार निवासी 26 वर्षीय सोहेल खान वेल्डिंग का काम करता था। शुक्रवार को वह सेक्टर-44 स्थित एक नई दुकान में वेल्डिंग के काम के लिए आया था। काम करने के दौरान शाम को अचानक उकरंट लग गया। उसे गुरुग्राम के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...