मेरठ, नवम्बर 29 -- पल्लवपुरम फेज-1 डबल स्टोरी में शुक्रवार को वेल्डिंग करते समय सिलेंडर फट गया। अचानक सिलेंडर फटने से क्षेत्र में अफरातफरी की स्थिति बन गई। गनीमत रही कि सिलेंडर फटने के बाद सड़क पर जा गिरा, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फेज वन में बाबू की स्टील की अलमारी बनाने की एक छोटी वर्कशॉप है। जिस पर दो मजदूर सामान्य दिनों की तरह काम कर रहे थे। बताया गया कि गैस सिलेंडर पर वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी सिलेंडर में अत्यधिक प्रेशर बन गया। कुछ ही सेकेंड में तेज धमाके के साथ सिलेंडर की पेंदी उड़कर ऊपर चली गई और पूरा सिलेंडर हवा में उछल गया। सिलेंडर सडक पर जा गिरा और तेज आवाज के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियां तक खड़खड़ा उठीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...