मुरादाबाद, फरवरी 14 -- वेलेंटाइन डे पर संभावित हंगामा और विवादों को देखते हुए शुक्रवार को सुबह से पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर रहा। एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के आदेश पर सुबह से ही शहर के पार्कों, कॉल और सावर्जनिक स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात रही। चूंकि कई संगठनों ने प्रेमी जोड़ों के पकड़ने जाने पर राखी बंधवाने की चेतावनी दी थी। आशंका थी कि इससे बवाल हो सकता है। इसी के चलते हर्बल पार्क, कंपनी बाग समेत मॉल, रेस्टोरेंट और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती गई। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता, सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह समेत सभी थाना और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर जानकारी लेते रहे। इस संबंध में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि वेलेंटाइन डे पर सुबह से पुलिस को अलर...