कोटद्वार, नवम्बर 6 -- जिला उद्योग केंद्र,कोटद्वार तथा ओजस्विनी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तीन सप्ताह का वेलनेस प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण यमकेश्वर ब्लाक के नीलकंठ स्थित टोली पंचायत भवन में 11 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। गुरूवार को जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक सोमनाथ गर्ग ने बताया कि रविवार एवं अवकाश दिवसों को छोड़कर कुल 21 दिन का प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं को वेलनेस, हेल्थ केयर एवं प्राकृतिक उपचार के क्षेत्र में व्यावहारिक व सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करना है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ...