बागेश्वर, अगस्त 6 -- बागेश्वर। जिले में लगातार हो रही बारिश से मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के पास सरयू नदी की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण सीडीओ कार्यालय को जाने वाली सड़क में दरार आ गई है। पुलिस ने बैरियर लगाकर वाहनों को रोक दिया है। विकास भवन भी खतरे की जद में है। इसके अलावा कलक्ट्रेट परिसर में स्थापि वेयर हाउस भी खतरे में आ गया है। भवन के नीचे भूस्खलन हो रहा है। दो रोडवेज की बसें प्रभावित, एक गई दूसरी दो घंटे देर से गई बागेश्वर। बारिश के कारण रोडवेज की सेवा भी प्रभावित रही। बरेली-बागेश्वर बस त्यूनरा के पास रपटा आने के कारण नहीं जा पाई, जबकि देहरादून जाने वाली बस रवाईंखाल के पास आए भूस्खलन के कारण दो घंटे देर से रवाना हुई। बरेली जाने वाली बस में सात यात्री थे, जबकि देहरादून जाने वाली बस में 18 सवारी थे। जिलाधिकारी ने किय...