सासाराम, फरवरी 28 -- सासाराम। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला अग्निशमन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल व उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस भंडारित ईवीएम व वीवीपैट के संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी से जानकारी ली गई। सीसीटीवी कैमरा व अग्निशमन यंत्रों स्थिति को देखने के साथ सुरक्षा में तैनात कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...