देवरिया, जून 28 -- देवरिया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण 30 जून को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 12 बजे किया जाएगा। यह निरीक्षण जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। निरीक्षण की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद में मान्यता प्राप्त समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों को बुलाया गया है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जैनेंद्र सिंह ने सभी दलों से अनुरोध किया गया है कि वे या उनके अधिकृत प्रतिनिधि निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...